Uncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़रायगढ़

अज्ञात कारणों से युवती स्वयं पर केरोसिन डालकर लगाई आग….

आग से बुरी तरह झुलसी युवती की #सरिया राइनो बचाई जान….

*रायगढ़* । आपातकालीन सेवा डायल 112 दुर्घटना व अन्य *मेडिकल इमरजेंसी* घटनाओं के घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाकर जनहानि को होने से बचाया जा रहा है । इसी कड़ी में आज दिनांक 08.04.2022 को ग्राम पोरथ, सरिया की युवती के लिए सरिया राइनो वरदान साबित हुआ । जानकारी के मुताबिक आज शाम सरिया राइनो को सुसाइड अटेम्प्ट का इवेंट मिला ।ग्राम पोरथ की युवती बबीता उम्र 19 वर्ष अज्ञात कारणों से स्वयं के ऊपर मिट्टी तेल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी, सूचना पर तत्काल थाना सरिया का आरक्षक ठंडा राम गुप्ता और ERV वाहन चालक फुलसाय मौके पर रवाना हुए, घटना से आहिता बबीता के हाथ, पैर व अन्य हिस्से बुरी तरह झुलस गए थे ।

डायल 112 सरिया राइनो स्टाफ द्वारा आहिता को तत्काल ईआरवी वाहन में बिठाकर सीएचसी बरमकेला ले जाकर एडमिट कराया गया जिससे उसकी जान बच गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button