CG मॉर्निंग वॉक पर गयें बजुर्ग तथा अन्य दुर्घटना में तीन लोगों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत……

जांजगीर-चांपा 25 july 2021। अनियंत्रित वाहन चालकों से लगातार बड़ी दुर्घटना सामने आ रही है।वहीं ताजा मामला दो अलग-अलग सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई। मॉर्निंग वॉक पर निकले एक बुजुर्ग को ट्रक ने कुचल दिया। वहीं तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों ने दम तोड़ दिया। टक्कर इतना जोरदार था की मौके पर ही दम थोड़ दिया है। दोनों ही हादसे बलोदा थाना क्षेत्र में हुए हैं। हादसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर मारने के बाद बोलेरो खेत में जा घुसी, वहीं बाइक में आग लग गई।

उसी समय बलौदा की ओर से आ रहे ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया। ट्रक की टक्कर से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होते देख लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई।तथा वहीं दोनों बाइक सवार लोग मच्छली बीज लेने जा रहे थे तभी यह घटना घटित हुई है।दुर्घटना मे दम तोड़ने वाले के परिजनों को तत्काल तहसीलदार द्वारा 25-25 हजार रुपयों की सहायता राशि प्रदान की।