Uncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़धमतरी
25 वर्षीय युवती को हाथियों ने कुचला…!

धमतरी : जिले में हाथियों का आतंक लगातार जारी है। एक बार फिर से हाथी के हमले से एक 25 वर्षीय युवती की जान चली गई है। पिछले दो दिनों में हाथियों ने 3 लोगों को अपना शिकार बनाया है हाथियों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहैल है।
बता दें कि, क्षेत्र में हाथियों का आतंक बढ़ते ही जा रहा है। सीतानदी रिजर्व फारेस्ट के बिरनासिल्ली के जंगल में रविवार को जंगल में 25 वर्षीय युवती की लाश मिली है, जिसे हाथियों ने कुचल दिया है।युवती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई घटना की जानकारी मिलते ही वन और पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंची है।