घर घुसकर अकेली युवती से छेड़छाड़, छेड़खानी के आरोप में युवक गया जेल….

रायगढ़ । कोतवाली पुलिस द्वारा आज दिनांक 01.05.2022 को छेड़खानी के दो मामलों में त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है, दोनों ही मामलों में आरोपियों को जेल दाखिल किया गया है । आज दिनांक 01/05/2022 के दोपहर करीब 03.00 बजे थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ढिमरापुर क्षेत्र में रहने वाली 20 वर्षीय युवती अपने परिजनों के साथ थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि आज दिनांक 01/05/2022 को दोपहर के समय उसके माता पिता घरेलू सामान लेने रायगढ़ टाउन की तरफ गए हुए थे । घर में अकेली थी दोपहर करीब 2:00 बजे सूरज लहरे नाम का युवक घर अंदर घुस आया और अकेली देखकर गंदे इशारे कर छेड़खानी की नियत से हाथ, पांव पकड़कर अपनी ओर खींचने लगा जिससे जैसे-तैसे अपने आप को छुड़ाकर घर से बाहर भाग कर आई और अपने परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी जिनके घर आने के बाद सभी थाना कोतवाली पहुंचकर थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई , रिपोर्ट पर आरोपी सूरज लहरे के विरुद्ध धारा 452, 354 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी मनीष नागर के निर्देशन पर कोतवाली पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी आरोपी सूरज लहरे पिता पुनीराम लहरे 25 साल निवासी अम्बेडकर आवास रायगढ़ थाना कोतवाली की पतासाजी कर थाना लाया गया । थाना प्रभारी मनीष नागर के निर्देशन पर महिला प्रधान आरक्षक समुंद रनकर द्वारा आरोपी की गिरफ्तार कर रिमांड में भेजा गया जहां जेल वारंट पर आरोपी सूरज लहरें को जेल दाखिल कराया गया है ।