शराब के लिए रुपये न देने पर अपनी ही माँ को उतारा मौत के घाट…..

मध्यप्रदेश 16 म ई 2021 । टीकमगढ़ के पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिरौरा पहाड़ में शनिवार को एक युवक ने मां की ममता को तार-तार कर दिया। यहां एक युवक ने शराब के लिए रुपए नहीं देने की बात पर अपनी ही मां की पीट-पीटकर हत्या कर दी। वारदात छिपाने के लिए शव को अनाज की कुठिया में डाल दिया। बदबू आने पर दो दिन बाद वारदात सामने आई, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक मुनिया यादव निवासी बिरौरा पहाड़ से दो दिन पहले गुरुवार को उसके बेटे जयपाल यादव ने शराब पीने के लिए रुपए मांगे थे, मां मुनिया ने इनकार कर दिया। गुस्साए जयपाल ने मां से मारपीट शुरू कर दी, इस दौरान बुजुर्ग मां की मौत हो गई। वारदात छिपाने के लिए जयपाल ने शव अनाज की कुठिया में छिपा दिया, इसके बाद घर में रहने लगा। दो दिन बाद पड़ोसियों को घर से बदबू आई, संदेह होने पर पुलिस को सूचना दी।
खबर मिलते ही थाना प्रभारी नरेंद्र त्रिपाठी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, घर की तलाशी ली। इसी दौरान अनाज की कुठिया से महिला का शव बरामद किया गया। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा है। साथ ही, जयपाल को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी नरेंद्र त्रिपाठी ने बताया, मौके पर घटनाक्रम के साक्ष्य जुटाने के साथ ही मामले के हर बिंदु पर जांच की जा रही है।