Uncategorized

बहू के साथ ससुर का था अवैध संबंध , पुत्र को पता चलते ही पिता ने उठाया ये खौफनाक कदम….जानकर आपभी हो जायेंगे हैरान…..

बिहार 26 july 2021। राजधानी पटना के पालीगंज में जहां बहू से अवैध संबंध रखने वाले पिता ने अपने बेटे की हत्या कर मौत के घाट उतार दिया है। यही नहीं नाजायज प्रेम में अंधे बने पिता ने बेटे की लाश को ठिकाने भी लगा दिया और पुलिस के पास उसकी हत्या का प्रकरण भी दर्ज करवा दिया। लेकिन पुलिस की तफ्तीश से दरिंदे की यह शर्मनाक करतूत छिपी नहीं रह सकी। पुलिस ने दौलत बिघहा थाने के कोडरा निवासी मिथिलेश रविदास को उसके बेटे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

वहीं जानकारी के मुताबिक बेटा कमाने के लिए दूर गया हुआ था इसी बीच दोनों में प्रेम प्रसंग चालू हो गया जिसकी भनक बेटा को हो गई थी वापस लौटे दो ही दिन हुए थे की पुलिस को बेटा का शव बरामद करना पड़ा वहीं इस सनसनीखेज मामला से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।तथा वहीं पुलिस जाँच मे जुटी हुई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button