पहले दिया शादी करने का प्रलोभन, फिर फोटो वायरल करने की धमकी देकर करता था, शारीरिक शोषण….रायगढ़ जिले का मामला…

● किशारी का शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी गया जेल…..
रायगढ़ 30 म ई 2021 ।थाना खरसिया क्षेत्र की बालिका *दिनांक 27/05/2021 को* अपने परिजनों के साथ आकर उसके गांव के सनत कुमार पटेल (उम्र 31 वर्ष) थाना खरसिया के विरूद्ध शारीरिक शोषण की रिपोर्ट दर्ज कराई है । पीडिता बताई कि करीब 4 माह पहले सनत कुमार पटेल अपना मोबाइल नम्बर देकर बोला कि जरूरी बत करना है । उसके बाद सनत कॉल कर पसंद करता हूं बोला और माह फरवरी में जब घर पर कोई नहीं थे, तब शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाया । उसके बाद और कई बार सनत कुमार मोबाइल की फोटो वायरल करने की धमकी देकर संबंध बनाया । दिनांक 24/02/2021 को सनत अपने घर बुलाया मना करने पर फोटो वायरल करने की धमकी दिया, तब उसके घर गई । सनत के घर से जीजा को कॉल कर बताई ।
तब जीजा और मां-पिता सनत के घर आये । तब सनत माफी मांगा, घरवाले भी लोकलॉज के कारण थाने में रिपोर्ट नहीं किये थे । दिनांक 21/05/2021 को घर पर कोई नहीं थे तो सनत फिर घर आ गया था, तब घरवालों को बताई और रिपोर्ट दर्ज कराई, रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध धारा 366-A,376 IPC 4, 6 Pocso Act का अपराध दर्ज कर आरोपी को आज गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है , जहां जेल वारंट पर आरोपी को जेल दाखिल किया गया है ।