Uncategorizedछत्तीसगढ़रायगढ़रायगढ़ पुलिस

पहले दिया शादी करने का प्रलोभन, फिर फोटो वायरल करने की धमकी देकर करता था, शारीरिक शोषण….रायगढ़ जिले का मामला…

किशारी का शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी गया जेल…..

रायगढ़ 30 म ई 2021थाना खरसिया क्षेत्र की बालिका *दिनांक 27/05/2021 को* अपने परिजनों के साथ आकर उसके गांव के सनत कुमार पटेल (उम्र 31 वर्ष) थाना खरसिया के विरूद्ध शारीरिक शोषण की रिपोर्ट दर्ज कराई है । पीडिता बताई कि करीब 4 माह पहले सनत कुमार पटेल अपना मोबाइल नम्बर देकर बोला कि जरूरी बत करना है । उसके बाद सनत कॉल कर पसंद करता हूं बोला और माह फरवरी में जब घर पर कोई नहीं थे, तब शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाया । उसके बाद और कई बार सनत कुमार मोबाइल की फोटो वायरल करने की धमकी देकर संबंध बनाया । दिनांक 24/02/2021 को सनत अपने घर बुलाया मना करने पर फोटो वायरल करने की धमकी दिया, तब उसके घर गई । सनत के घर से जीजा को कॉल कर बताई ।

तब जीजा और मां-पिता सनत के घर आये । तब सनत माफी मांगा, घरवाले भी लोकलॉज के कारण थाने में रिपोर्ट नहीं किये थे । दिनांक 21/05/2021 को घर पर कोई नहीं थे तो सनत फिर घर आ गया था, तब घरवालों को बताई और रिपोर्ट दर्ज कराई, रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध धारा 366-A,376 IPC 4, 6 Pocso Act का अपराध दर्ज कर आरोपी को आज गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है , जहां जेल वारंट पर आरोपी को जेल दाखिल किया गया है ।

Back to top button