तीन महिला सहित पांच वारंटी गिरफ्तार, पुलिस ने की न्यायालय में पेश….

*रायगढ़* । आज दिनांक 06/01/2022 को चौकी प्रभारी जूटमिल निरीक्षक उत्तम साहू के नेतृत्व में फरार वारंटियों की धरपकड़ के लिये अभियान चलाया गया जिसमें चौकी क्षेत्र के पांच वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया है जिसमें 3 महिलाएं शामिल है ।

न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी रायगढ़ में विचाराधीन मारपीट मामलों में 1-श्रीमती नूरजहां बेगम पति मोहम्मद कलीम खान उम्र 40 वर्ष बाजीराव महरापारा जूटमिल 2- श्रीमती निखात बेगम पति मोहम्मद अशरफ उम्र 22 वर्ष बाजीराव महरापारा जूटमिल 3- श्रीमती छोटी उर्फ जन्न बेगम पति मोहम्मद अशफाक उम्र 32 वर्ष बाजीराव महरापारा जूटमिल 4- सुनील भारती पिता स्वर्गीय कन्हैया भारती उम्र 25 वर्ष निवासी संगीतराई ट्रांसपोर्टनगर चौकी जूटमिल 5-तुलेश्वर सिदार उर्फ लाला पिता संतोष सिदार उम्र 20 वर्ष सोनूमुड़ा मौधापारा चौकी जूटमिल रायगढ़ पेशी पर न्यायालय उपस्थित नहीं होने पर इनके विरूद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था जिसके परिपालन में वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है ।