Uncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़रायगढ़

फर्जी मेल के जरिए धोखाधड़ी , थाने में दर्ज अपराध…

रायगढ़

रायगढ़ 16 sep 2021 । को थाना चक्रधरनगर में सुमित मिश्रा पिता स्व0 सतीश चंद्र मिश्रा उम्र 28 वर्ष द्वारा चक्रधरपुर बंगुरसिंया द्वारा आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि चक्रधरपुर में आर्या मेटालर्जिकल्स इंडिया प्रा. लि. कम्पनी है, वर्ष 2012 से कम्पनी का संचालन कर रहा है । इनकी कम्पनी चायनीज कम्पनी मार्वल इंटरनेशनल से फरवरी 2021 में सामान खरीदी की थी जिसका भुगतान डालर में 80953.43 करना था, चायनीज कम्पनी से इस बिल के भुगतान के संदर्भ में इन्हें मेल प्राप्त हुआ । मेल के अनुसार दिये गये खाता विवरण पर दिनांक 30.08.2021 को ICICI BANK रायगढ ब्रांच से भुगतान किया है । दिनांक 08.09.2021 को भुगतान कन्फर्म करने पर चायनीज कम्पनी भुगतान नहीं मिलना बताया गया । मेल जांच पड़ताल करने पर फर्जी मेल में रूपये BIRMINGHAM , UK के खाते में ट्रांसफर हो जाने की जानकारी मिली । आवेदन पत्र पर ACCT NO. GB59HBUK 40063231791559 के खाता धारक के विरूद्ध अप.क्र. 503/2021 धारा 420 IPC का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button