ग्राम मल्दा में #पुसौर पुलिस की जुआ रेड कार्रवाई, 6 जुआरी जुआ खेलते पकड़े गये….

*रायगढ़* । थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक संतोषी ग्रेस के नेतृत्व में आज दिनांक 09.12.21 के शाम मुखबिर सूचना पर पुसौर पुलिस द्वारा ग्राम मल्दा के खेत खार पर 52 पत्ते तास से जुआ खेल रहे आरोपियों को पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया ।

मौके पर जुआडियान 1. चिंतामणी साव पिता मकरघ्वज साव उम्र 40 वर्ष निवासी मल्दा 2. मोहित चौहान पिता बजरंग चौहान उम्र 50 वर्ष निवासी मल्दा 3. नवीन मिर्धा पिता विष्णु उम्र 25 वर्ष निवासी केसाईपाली 4. मंगला चरण उरांव पिता माघुराम उरांव उम्र 46 वर्ष निवासी मिडमिडा चौकी जूटमिल 5. सुदर्शन साव पिता कार्मिकराम साव उम्र 28 वर्ष निवासी मल्दा 6. जोगीराम चौहान पिता धुमर उम्र 46 वर्ष निवासी मल्दा थाना पुसौर जुआ खेलते मिले जिनके फड एवं पास से *जुमला 4100 रूपये* एवं 52 पत्ती तास, एक प्लास्टिक बोरी जप्त किया गया है । आरोपियों पर थाना पुसौर में धारा 13 जुआ एक्ट की कार्रवाई की गई है । कार्रवाई में प्रधान आरक्षक जोसेफ कुजूर, आरक्षक टीकाराम बरेठ, दीपक मैत्री, अमर कुमार खुंटे शामिल थे।