गिरफ्तारी के भय से फरार हुआ गांजा तस्कर रितुराज साहू आया सरिया पुलिस के हाथ….देखिए VIDEO….

● आरोपी ओड़िशा के सोनपुर से कई राज्यों में करता था अवैध गांजा की सप्लाई….
● दिसम्बर माह में सेवरलेट कार में गांजा तस्करी करते पकड़े गये आरोपी बताये थे सप्लायर रितुराज का नाम….
● गांजा तस्करी के चैनल को तोड़ने गिरफ्तार आरोपियों के साथ सप्लायर पर भी किया गया था एफआईआर….
*रायगढ़* । दिनांक 26.12.2021 को थाना प्रभारी सरिया उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल के नेतृत्व में सरिया पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर कंचनपुर बेरियर के पास नाकेबंदी कर *सफेद रंग के सेवरलेट कार क्रमांक CG 04 CP-8400* में ओडिसा से अवैध गांजा लेकर आ रहे आरोपी (1) डीकेश्वर प्रसाद चंद्रा पिता प्रेमलाल चंद्रा उम्र 28 वर्ष साकिन पिहरीद थाना माल खरौदा जिला जांजगीर चांपा (2) बादल राणा पिता हरिराणा उम्र 44 वर्ष साकिन देवलडुंढा थाना भठली जिला बरगढ (उडिसा) को पकड़ा गया था । आरोपियों एवं वाहन तलाशी में कार के डिक्की के अंदर 25 प्लास्टिक पैकेट मादक पदार्थ गांजा वजन *25 किलो गांजा किमती 12,5000 रूपये* एवं कार की जप्ती किया गया था । आरोपियों ने मेमोरंडम पर सोनपुर उडिसा के रितुराज से गांजा खरीद कर गोपाल चंद्रा साकिन बेलादुला जैजेपुर के पास लेकर जाना बताये थे। पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर गिरफ्तार दो आरोपी डीकेश्वर प्रसाद चंद्रा एवं बादल राणा सहित गांजा के अवैध कारोबार में लगे रितुराज निवासी सोनपुर ओडिशा एवं गोपाल चंद्रा साकिन बेलादुला जैजेपुर पर थाना सरिया में *अप.क्र. 271/2021 धारा 20(B) NDPS Act* के तहत कार्रवाई की गई । गिरफ्तार दोनों आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया था । गांजा सप्लायर रितुराज साहू के गिरफ्तारी के भय से लगातार अपना लोकेशन बदल रहा था, एएसपी लखन पटले एवं एसडीओपी सारंगढ़ प्रभात कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर सरिया पुलिस टीम ओड़िशा एवं सीमावर्ती जिलों में दबिश देकर आरोपियों के सम्पर्क में रहे लोगों को सूचना देने कड़े निर्देश दिये गये थे, पुलिस के बढ़ते दबाव पर कोई उसे ठिकाना नहीं दे रहा था कि आरोपी के उसके गांव घर में होने की सूचना पर ततकाल पुलिस टीम द्वारा रेड कर आरोपी रितुराज साहू उर्फ रूतुराज साहू पिता कार्तिक साहू 36 साल निवासी बैधनाथ थाना सोनपुर जिला सोनपुर(सुबर्णपुर) ओड़िशा को गिरफ्तार कर आज दिनांक 19.05.2022 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी गिरफ्तारी में थाना प्रभारी के.के. पटेल, प्रधान आरक्षक भुनेश्वर पंडा, आरक्षक राज कुमार साव की अहम भूमिका रही है ।