Uncategorizedसारंगढ़
कोरोना के खतरे को देखते हुवे सारंगढ़ के ग्राम पंचायत गुडेली में लगाया गया कोरोना की टीका

- सारंगढ़ । छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की खतरा को देखते हुए राज्य सरकार की दिशानिर्देशों पर सारंगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत गुडेली के हाई स्कूल में आज दिन मंगलवार को कोविड 19 की वेक्शीन की टीकाकरण शिविर लगा कर 320 लोगों को टीका लगाया गया गोडम उप स्वास्थ्य केन्द्र से आये प्रमुख कुर्रे सर एवं खटकर मेडम साहू मेडम और सहयोगीगण एवं मितानिन सावित्री साहू फिरतीन बसंत उपाशी मांझी आंगनवाडी कार्यकर्ता भी शामिल रही हाई स्कूल में लगाए गए शिविर में कोरोना की वैक्सीन लगवाने आसपास के गांव बंजारी गुडेली लालाधुरवा धौराभाठा सरसरा सेंदूरस से काफी लोग आए हुए थे
आम जनता को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो यह सोच कर सरपंच महोदया श्रीमती पदमा चमरू भारती एवं उपसरपंच सागर नेताम सचिव दास लाल चौहान रोजगार सहायक दीना नेताम सुव्यवस्थित व्यवस्था में तैनात रहे , लोगों में कोरोना की वैक्सीन लगवाने में काफी उत्साह एवं जागरूकता देखी गई ग्रामीण जनता को वैक्सीन लगवाने के लिए गांव के युवा सारंगढ़ टाइम्स के संवाददाता संजय चौहान एवं विजय यादव ,मोती यादव, पप्पू पटेल, राहुल बरेठ ,दीपक मोरिया ने शिविर में शामिल होने एवं कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए ग्रामीणों को आग्रह किया