गणेश विसर्जन देखने गई थी सहेली के साथ ,अचानक ठगकर नबालिग को लेकर चार लोगों नें किया दुष्कर्म…..

बलरामपुर 23 sep 2021 । जिले में तीन दिन पहले गणेश विसर्जन देखने गई सहेलीओ के साथ तेरह वर्षीया मासूम के साथ गैंगरेप के मामले में दो नाबालिग समेत पाँच लोगों ने उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया। दुष्कर्म की रिपोर्ट पर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है।
तथा वहीं शंकरगढ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गणेश विसर्जन देख रही किशोरी को सहेली किसी काम से छोड़कर गई जिसके बाद परिचित किशोर आया और उसे सहेली बुला रही है कह कर ठग कर ले गया। जैसे ही खेत के पास किशोरी पहुंची, वहाँ पहले से मौजूद चार आरोपियों ने क़ब्ज़े में ले लिया और जबरजस्ती करना शुरू कर दिया और दुष्कर्म कर वहां से भाग निकले।
पीड़िता ने इसकी जानकारी अपने सहेली और घरवालों को दी, जिसके बाद मामले की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने में जुट गई है।वहीं इस वारदात से क्षेत्र में दहशत का महौल बना हुआ है।