जंगल के झाड़ियों के नीचें बैठ करने लगा ऐ काम….दृश्य देखकर ग्रामीणों का लगा भीड़…..पढ़िए पूरी खबर……।

कोरबा 29 sep 2021 । ग्राम पंचायत मुढाली के निवासी संतोष साहू का उम्र लगभग 14 वर्ष पुत्र हेमंत उर्फ ज्ञानू कक्षा 9वी में पढाई कर रहा है। मंगलवार को सुबह लगभग 4:00 बजे व मुढाली से मुड़ापार जाने वाले मार्ग सड़क किनारे एक जंगल के झाड़ी के नीचे तन्मय होकर बैठ गया ज्ञानू के साथ उसका छोटा भाई भी साथ में था ऐसा देख भाई के होश उड़ गए और घर पहुच अपने परिवार को एवं ग्राम वासियों को जानकारी दिया तो ग्रामवासी भी दृश्य को देखने के लिए मौके पर पहुंच गए। मौके पर जा कर ग्रामवासी ने भी पूजा पाठ शुरू कर दिया साड़ी एवं बांस के घेरा बनाकर उसी जगह को सुरक्षित किया गया वह शिव भक्ति में लीन हेमंत उर्फ ज्ञानू प्रतिदिन शिव की पूजा पाठ में लीन रहते हैं उसके पिता संतोष साहू का कहना है कि 2 माह पहले से वह घर की छत में शिवलिंग बनाकर पूजा पाठ कर रहे थे सुबह लगभग 4:00 बजे उसके दोनों पुत्र द्वारा घर से निकल गए थे बाद में छोटे भाई ने घर जाकर जानकारी दिया कि भैया पूजा-पाठ में लीन होकर जंगल में एक स्थान पर आसन लगा कर बैठ गया है ज्ञानू जंगल के बजाय तू घर में ही पूजा पाठ कर बोल रहे थे पुलिस को जानकारी मिला तो मौके पर ही पहुंच गए।

थाना प्रभारी के समझाई देने के बाद लौटा घर
हरदी बाजार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मुढाली में निवास संतोष साहू के पुत्र लगभग 4 दिन पहले घर से साथ में शिव जी के पूजा पाठ कर रहे थे शिव जी के भक्ति में लीन बालक अचानक ऐसी वैराग्य सूझी की वह जंगल में एक पेड़ के नीचे झाड़ पर ध्यान लगाकर मग्न हो गया छोटे भाई ने गांव पहुंच कर दिया जानकारी उसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की लगी भीड़ चारों तरफ से घेरा बनाकर सुरक्षित कर दिया । बाद में मौके पर पहुँची पुलिस की समझाईस के बाद बालक अपने घर वापस लौट गया।