newsUncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़रायगढ़

बस मालिक के इशारे पर हो रही थी गांजा की तस्करी, बस चालक, परिचालक और बस मालिक पर एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई….

रायगढ़

महाराजा बस का चालक और परिचालक कर रहे थे बस में अवैध गांजा की तस्करी….

यात्री बस पर तस्करी की सूचना पर टीआई विवेक पाटले किए रेड कार्रवाई, बस से 03 किलो गांजा बरामद

रायगढ़ 23 sep 2021 । पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर सभी थानाक्षेत्र अन्तर्गत प्रतिदिन प्रमुख चेक, पाईन्ट में संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की जांच की जा रही है तथा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर थाना प्रभारियों द्वारा अपने मुखबिरों को सक्रिय कर उनसे अवैध गतिविधियों की सूचनाएं ली जाकर विधि सम्मवत कार्रवाई की जा रही है । इसी क्रम में दिनांक 22/09/2021 के देर शाम थाना प्रभारी सरिया निरीक्षक विवेक पाटले को मुखबीर से सूचना मिला कि *महाराजा बस क्रमांक CG 04 FC- 3774* के चालक एवं परिचालक बस में मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते हैं । आज भी बस में चालक एवं परिचालक द्वारा बस के चालक सीट के पीछे केबिन में अवैध मादक पदार्थ गांजा विक्री हेतु उडिसा तरफ से सरिया तरफ लेकर आ रहे हैं, सूचना पर थाना प्रभारी स्टाफ व गवाहों को रेड कार्रवाई के लिए तैयार रेड के लिये रवाना हुये । पुलिस पार्टी को महाराजा बस कंचनपुर बेरियर के आगे ढाबा के पास बिगडे हालत में खडी मिली । बस के पास खड़े दो व्यक्तियों से पूछताछ करने पर एक व्यक्ति अपना नाम *गोल्डन चौहान बस चालक होना तथा दूसरा व्यक्ति सदानंद बस परिचालक* होना बताया । दोनों को गांजा रेड कार्यवाही की जानकारी देकर विधिवत तलाशी ली गई । बस के ड्रायवर सीट के पीछे केबिन के अंदर एक थैला में 03 पैकेट मादक पदार्थ गांजा मिला । प्रत्येक पैकेट में 01-01 किलो ग्राम का कुल *03 किलो गांजा, कीमती 15,000 रूपये* पाया गया, जिसे जप्त कर कब्जे में लिया गया । आरोपीयों द्वारा अपने मेमोरेण्डम कथन में बस मालिक पुरनमल शर्मा निवासी रायगढ़ के कहने पर गांजा अवैध रूप से बिक्री के लिए लाना बताये । थाना प्रभारी द्वारा आरोपी- 01- सदानंद चौहान पिता मुनुराम उम्र 35 वर्ष सा. बैहलीडीही थाना बरमकेला जिला रायगढ 02- गोल्डन चौहान पिता अमृतलाल उम्र 27 वर्ष सा. जैतपुर थाना सरसीवा जिला बलौदाबाजार 03- महाराजा बस क्र. CG 04 FC 3774 का मालिक पुरनमल शर्मा सा. रायगढ के विरूद्ध धारा 20(B) NDPS Act की कार्रवाई कर गिरफ्तार दोनों आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है । वाहन स्वामी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम रायगढ़ रवाना हुई है । उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी सरिया निरीक्षक विवेक पाटले, सहायक उप निरीक्षक विमल यादव, आरक्षक खिरेन्द्र जलतारे, मोहन लाल गुप्ता, राजकुमार साव, जखरियस तिर्की की अहम भूमिका रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button