Uncategorized
हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का हुआ पर्दाफाश ऑनलाइन बुकिंग के ज़रिए चलता था अवैध गोरखधंधा !

नोएडा 19 nov 2021 । थाना एएचटीयू पुलिस टीम गौतमबुद्धनगर ने ऑनलाइन बुकिंग के ज़रिये अनैतिक देह व्यापार कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। साथ ही पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन और कैश बरामद किया गया है।
सहायक पुलिस आयुक्त-तृतीय नोएडा के नेतृत्व में एएचटीयू पुलिस टीम ने सूचना के बाद छापा मारा। ऑनलाइन बुकिंग के जरिये धंधा करवाने के आरोपी अनुराग, दानवेंद्र और शैलेंद्र यादव को नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। इनमें से दो आरोपी हमीरपुर के रहने वाले हैं, जबकि शैलेंद्र मध्यप्रदेश के भिंड का निवासी है।वहीं इस कार्यवाही से सनसनी फैल गई है।