Uncategorizedछत्तीसगढ़बिलासपुर
ट्रैक पर खौफनाक मौत ,एक का सिर धड़ से अलग ,तो दूसरे युवक का नग्न अवस्था में टुकड़ों में मिला लाश….।

बिलासपुर। शहर में कुछ किलोमीटर के अंदर में हुए दो हादसे में दो लोगों की ट्रेन से कटने पर मौत हो गई है, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महाराणा प्रताप चौक से गुजरने वाली रेल लाइन के नीचे एक युवक की नग्न लाश मिली है। युवक की ट्रेन से कटकर क्षत विक्षत लाश मिली।
घटना के वक्त युवक पूरी तरह नग्न था इस वजह से इसके पीछे हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।
वहीं दोपहर में उसलापुर स्टेशन के पास भी एक व्यक्ति का कटा हुआ शरीर मिला। अब तक उसलापुर के पास कटने वाले व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है।
वहीं महाराणा प्रताप चौक के पास जिस युवक की लाश मिली, उसकी पहचान कोनी निवासी के रूप में की गई है।