Uncategorizedछत्तीसगढ़रायपुर
पत्नी से विवाद करना पति को पड़ गया भारी गुस्साएं साले ने जीजा का किया ये हाल……पढ़िए पूरी ख़बर….

रायपुर 10 july 2021 । पत्नी से विवाद करना पति को महंगा पड़ गया है। गुस्साएं साले ने सरेराह जीजा की हाथ मुक्के और लोहे के राॅड से बेहोश होते तक पिटाई कर दी है। घटना के बाद दोनों के बीच हुये मारपीट का एक वीडियों अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। ये घटना चार जुलाई की है। पीड़ित की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ उरला थाने में 341, 294, 506, 324, 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।