आपसी विवाद में पत्नी की आंख पर पति ने पहुंचाया गंभीर चोट ,आरोपी को गैर जमानतीय धाराओं में गिरफ्तार कर भेजा गया रिमांड पर…!

*रायगढ़* । दिनांक 07.03.2022 के थाना कापू में श्रीमती कलावती मांझी पति हरियर मांझी उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम सोनपुर थाना कापू थाना आकर अपने पति पर मारपीट कर आंख में गंभीर चोट पहुंचाये जाने की रिपोर्ट दर्ज करायी , कापू थाने में आरोपी पर धारा 336,326 IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । महिला बताई कि दिनांक 04.03.20222 के शाम इसका पति हरियर मांझी शराब पीकर घर आया । तब उसे खाना खाने के लिए बोली तो पूर्व में हुये आपसी झगड़ा विवाद की बात को लेकर ईट, डंडा से मारपीट करने के बाद चाकू से आंख पर वार कर गंभीर चोट पहुंचाया । गांव में प्राइवेट डॉक्टर के पास ईलाज करायी ।
कापू पुलिस द्वारा आरोपी हरिहर मांझी पिता रामरतन मांझी उम्र 40 साल निवासी सोनपुर थाना कापू पर गैर जमानतीय धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आज दिनांक 08.03.2022 के शाम आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । थाना प्रभारी कापू बताये कि आरोपी पर अजमानतीय धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है । पीड़िता के चोट का डॉक्टर से क्यूरी कराया जावेगा पश्चात रिपोर्ट अनुसार और भी संगीन धाराएं लगाई जा सकती है ।