पत्नी को पति ने उतारा मौत के घाट, कारण जान आप भी हो जायेंगे हैरान…..!

गरियाबंद 16 Dec 2021 । जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।जहाँ एक बुजुर्ग ने तंबाकू न देने पर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया है। तथा वहीं घटना क्रम ग्रामीणों से मिल ली जानकारी के मुताबिक शख्स ने तम्बाकू न देने पर पहले लकड़ी से हमला कर जख्मी कर दिया फिर मारपीट से बचने के लिए महिला घर से बाहर भागी और एक नाली नुमा गड्ढे में जा गिरी रातभर नाली में पड़ी रहने के कारण महिला की मौत हो गई घटना की वजह काफी हैरान कर देने वाली है।

तथा वहीं बता दें कि, मामला गरियाबंद के मैनपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत आने वाला कुल्हाड़ीघाट गांव का है। जहाँ गांव के बुजुर्ग फूलसिंह नेताम पर अपनी पत्नी की हत्या करने का आरोप है। मृतिका एवं आरोपी के बेटे रामजी नेताम ने घटना की जानकारी मैनपुर पुलिस को दी थी उसके बाद पुलिस ने जांच की और मृतिका रामूला बाई के पति फूलसिंह ने अपना जुर्म कबूल लिया।