newsUncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़सारंगढ़

सारंगढ़ गुड़ेली में अवैध फलाईएस बना कुबेर का खज़ाना ,ग्रामीणों में भारी आक्रोश लोकप्रिय जनप्रतिनिधि ने की शिकायत….। भाग १

सारंगढ़ 30 sep 2021 । क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुडे़ली और टिमरलगा में फ्लाई एश ट्रांसपोर्टर लोग अवैध तरीके इन दिनों फलाईएस का अवैध करोबार कर रहे हैं।तथा वहीं रात दिन सौकड़ों गाडिय़ों अनियंत्रित तरिकों से चल रही है।तो वहीं सबसे ज्यादा हैरानी की बात तो यह है की फलाईएस गाडिय़ों में इतना लोड़ रहता है की मेन रोड़ पर आय दिन गिरता जाता हैं।फिर अन्य गाडिय़ों रोड़ पर गिरें फलाईएस से होकर गुजरता है।जिससे आने जाने वाले राहगीरों के लिए खतरा बन जाता हैं।वहीं हम आपको बता दें की इन्हीं कारणों से दर्जनों राहगीर अपनी जान गवा चूके है।शासन प्रशासन के लोग भी इन ही रास्तों से आय दिन सारंगढ़ से रायगढ़ आना जाना करते हैं।

परन्तु गुड़ेली के कुछ माफियाओं के फेंक हुए नोट के आगे बेबस हो जाते हैं जिससे किसी प्रकार से कोई सुधार नहीं होता और शासन की निर्धारित नियमों की यहाँ धज्जियां उड़ाई जाती रहती हैं। तो वहीं क्षेत्र के लोकप्रिय जनप्रतिनिधि मोहन पटेल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी शिकायत अनुविभागीय अधिकारी सारंगढ़ को किया है । उन्होंने कहा कि गुडे़ली के सड़कों पर चलना दुश्वार हो गया है । इसकी दुर्दशा यहाँ के चलने वालों को ही पता होगा । फ्लाई एस गाड़ी में ओवरलोड करके रोड में गिराते जा रहे हैं ।

गुड़ेली कई जगहों पर फलाईएस ड़ाला जा रहा है।लाखों टन फलाईएस को अवैध तरिके से डाला जा चूका हैं परन्तु मिट्टी का कही नामोनिशान नहीं है। जब की सक्त निर्देश दिया गया है की एक लेअर फलाईएस डालने के बाद एक लेअर मिट्टी डालना परन्तु द्वारा किसी प्रकार से कहीं भी मिट्टी नहीं ड़ाला जा रहा।वहीं सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार प्लांट से जाँच करनें आने वाले कर्मचारियों को मोटी रकम मिलने के बाद बस कुछ ठीक पाया जाने का प्रतिवेदन प्लांट के उच्च कर्मचारियों के पास प्रस्तुत कर दिया जाता हैं।फलाईएस गुड़ेली में अवैध खनन कर रखें बडे़ बड़े खड्डों पर डाला जा रहा है।

और कुछ ट्रासपोर्ट ने बताया की फलाईएस का कमिशन उच्च अधिकारियों तक पहुचने की बात कही जा रही तथा ये भी बताया की प्लांटों से निकलने वाले घातक फलाईएस प्लांट में ही डम्प करना रहता है।परन्तु कुछ उच्च अधिकारियों व नेताओ की मिली भगत से घातक फलाईएस को छोटे छोटे गावों मे धडल्ले से गिराया जा रहा है।वहीं ऐसी स्थिति में गुड़ेली में अवैध खनन से बने बड़ें बड़े गड्ढे माफियाओं के लिए कुबेर का खजाना साबित हो रहा है।

जन जीवन पर कुछ भी प्रभाव पड़े उन्हें किसी से कोई मतलब नहीं बस नोट मिलना चाहिए।वहीं सबसे हैरानी की बात जिन लोगों तक यहां कमिशन पहुंच रहा है।उन लोगों को गांव के चार -पाँच रसूकदार को छोड़कर गुड़ेली-टिमरलगा आना या यहां जीवन यापन करना है नहीं।जिससे ये गोरखधंधा तेजी से आगे बढ़ रहा है।

Back to top button