सारंगढ़ में गैस के नाम पर बेच रहे है पानी अष्टभुजी गैस…… उपभोक्ताओं के लिए सावधानी जरुरी पढ़िए पूरी खबर…….

सारंगढ़ 8 jun 2021 । अगर आप भी अष्टभुजी गैस उपभोक्ता है तो हो जाये सावधान तो वहीं आपके लिए एक बुरी खबर और घाटे कि खबर है अष्टभुजी गैस एजेंसी से गैस लेते है तो जा सकती है आपकी भी जेब से आपकी मेहनत की कमाई, आपकी खून पसीने बहाकर कमाया पैसा चुपके से आपकी आंखों के सामने चुना लग जाएगा और आपको पता भी नहीं चलेगा,ऐसे ही एक चौंकाने और चुना लगाने वाली घटना सामने निकाल कर आया है जिससे जब भी आप गैस डलवाते है आप एक तरह के ठगी का शिकार बन जायेगे और आपको जानकारी तक नहीं होगा और ना ही समझ पाएंगे सारंगढ़ क्षेत्र में अष्टभुजी गैस सिलेंडर एजेंसी के हजारों उत्तभोकता है जिनके मेहनत की कमाई पर अष्टभुजी गैस एजेंसी चुना लगाने में लगे हुए है अगर आप भी अष्टभुजी के उत्तभोकत है तो हो जाए सावधान थोड़ी सी चूक आपकी जेब ढीली कर सकता है ऐसे ही मामला निकल कर सामने आया है जहा गैस के नाम पर पानी बेचने का का काम किया जा रहा है अब आप सोच रहे होंगे कि गैस के जगह पानी ये कैसे हो सकता है जी हा आपको बता दे अष्टभुजी गैस एजेंसी में कई हजार उत्तभोकता है जो हर महीने सैकड़ों रूपए लगा कर गैस डलवाते है और गैस लेकर घर जाते है लेकिन उन्हें पता नहीं होता कि जिस गैस सिलेंडर को लेकर जा रहे है उसके अन्दर गैस होगा ये सोचकर ले जाते है उसके अंदर पानी होता है ऐसे कई मामले निकाल कर सामने आ रहे है कि गैस सिलेंडर के अंदर 4 से 5 किलो या उससे भी अधिक पानी सिलेंडर मे भरा हुआ पाया गया आपको बता दे कि एक खाली गैस सिलेंडर की वजन लगभग 14 से 15 किलो का रहता है और जिसमे गैस डाली जाती है वो भी 14 से 15 किलो का होता है टोटल लगभग 29 से 30 किलो का होता है अब उट्टभोक्ता गैस लेने जाता है तो बिना तौल किए भी अष्टभुजी गैस एजेंसी गैस देता है और कहता है पूरा गैस है इसमें अगर आप उसे घर पर तौल कर देखे तो वजह आपका तो ठीक आजाएगा लेकिन गैस नहीं आयेगा आपको बता दे की अष्टभुजी गैस एजेंसी से लाई गई सिलेंडर पर 4 से 5 किलो पानी भरा रहता है यह तक की कई सिलेंडर में उससे भी ज्यादा पानी रहता है गैस के नाम पर पानी बेचरहा है अष्टभुजी गैस एजेंसी ऐसे कई उपभोक्ता है जिनके खून पसीने की कमाई को गैस के नाम पर पानी बेच लुटा जा रहा है कई उपभोक्ता ने जब गैस लेकर गया तो गैस पूरा का पूरा नहीं था उसके अंदर कई किलो पानी भरा मिला जिसे इस्तेमाल में। लाने के पर कुछ दिन अच्छे से चला उसके बाद बंद होने लगा जब बंद हुआ तो कस्टमर ने उसे हिलाया डुलाया तो गैस सिलेंडर के अंदर आवाज आने लगा तब पता चला कि गैस की जगह पानी है उसे जब अष्टभुजी गैस एजेंसी ले जाया गया तो उसे ये दूसरे गैस दे दिया और ये कंपनी का हवाला देने लगा कि कंपनी से ही डल कर आता है यहाँ तक कि आप उसे वापिस करने जाए तो जितना वजन कम होगा उतना आपका पैसा देना पड़ेगा ये भी कहते है जब भी आप गैस लेने जाए बिना तौल किए ना ले और उसके साथ आपको उस अच्छी तरह से चेक करना होगा कि कहीं अंदर पानी तो नहीं है आप गैस सिलेंडर को अच्छी तरह से हिला डुला कर देख ले अगर उसके अंदर से आवाज आए तो उसे ना ले और अच्छे से जाँच परख कर ही ले।
अष्टभुजी गैस एजेंसी कर्मचारी –

जब इस सम्बन्ध में मीडिया टीम ने अष्टभुजी गैस एजेंसी के कर्मचारी को पूछा गया तो कहने लगे की कंपनी से ही भरा हुआ आता है जहा से गैस डालते है और उनसे पूछा गया कि आप वजन करके देते है तो कहते है कि जी हा हम तौल कर कस्टमर के सामने देते है लेकिन सच तो सभी ग्राहक को पता है कि तौल कर देते है या नहीं अभी देख सकते है कैसे हजारों गैस उत्त्भोक्ता है जो हर महीने गैस लेते है और उन्हें चुना लगाकर लाखो की कमाई कर रहे है