Uncategorized

अधंविश्वास में बच्चियों को गाँव में निर्वस्त्र कर घुमाया ,फिर हुआ कुछ ऐसा की जानकर आप भी हो जायेंगे हैरान…….

मध्य प्रदेश 7 sep 2021 । एक अजीबोगरीब मामला सामने आ रहा है जिससे जान कर हर कोई हैरान होने की बात कर रहे है।तथा इस मामला को लेकर उस वक्त हड़कंप मच गया जब इस का घटना को लेकर फोटो और विडिओ शोसल मिडिया में वायरल होना शुरू हुआ।वहीं घटना मध्यप्रदेश के दमोह जिले में पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार अभी तक काफी कम बारिश हुई है। इसके चलते धान की फसलें सूखने लगी हैं।जिले में अच्छी बारिश के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में परंपरागत टोटकाओं का दौर शुरू हो गया है। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में यह अंधविश्वास गहरे पैठा हुआ है कि मासूम बच्चियों को निर्वस्त्र कर गांव में घुमा दिया गया। इसी दकियानूसी मान्यता को लेकर गांव की महिलाओं ने कुछ बच्चियों के कपड़े उतरवाए, गीत गाए और उन्हें पूरे गांव में घुमाया यह मामला दमोह जिले की जबेरा तहसील के अंतर्गत बनिया गांव का है।

यहां धान की फसल सूखने पर पहले तो गांव की महिलाएं एकत्रित हुईं। फिर उसके बाद में उन्होंने मूसल पर मेंढक को रस्सी से बांधकर उल्टा टांगा और अपने घरों की करीब छह छोटी-छोटी बच्चियों के कपड़े उतरवाए फिर जिस मूसल पर मेंढकी को टांगा गया था, उसे बच्चियों के कंधे पर रख दिया गया और बच्चियों को पूरे गांव में घुमाया जब इस अंधविश्वास के बारे में महिलाओं से पूछा गया कि ऐसा क्यों किया जा रहा है, उन महिलाओं का कहना था कि ऐसा करने से अच्छी बारिश होती है।

आज के आधुनिक युग में इस तरह के पारंपरिक टोटकाओं का सामने आना समाज के लिए बड़ी चुनौती है और ऐसी चुनौतियों से निजात पाना आज भी आसान दिखाई नहीं देता इस मामले में दमोह के पुलिस अधीक्षक डीआर तेनिवार का कहना है कि संबंधित मामले की जांच कराई जा रही है और रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button