Uncategorized

युवक की हत्या मामले में दोनों आरोपियों को चक्रधरनगर पुलिस ने भेजा जेल….

पुरानी रंजीश पर युवक की हत्या कर फरार थे आरोपी, पुलिस की सरगर्मी से पतासाजी में पकड़े गये….

*रायगढ़* । आज दिनांक 05.04.2022 के सुबह करीब 10:30 बजे थाना चक्रधरनगर अन्तर्गत रेल्वे फाटक के पास, मुर्गा मार्केट में विनोद सिल के मुर्गा दुकान पर मुर्गा काटने के लिये रखे चापड से युवक के गले पर मारकर हत्या कर दिया । घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना द्वारा तत्काल कंट्रोल रूम को शहर में नाकेबंदी का पाइंट देकर सीएसपी एवं थाना प्रभारी चक्रधरनगर को शीघ्र आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया । चक्रधरनगर पुलिस द्वारा फरार दोनों आरोपियों की सरगर्मी से पतासाजी में जुट गई जिन्हें शीघ्र हिरासत में लेकर थाना लाया गया ।

आज शाम दोनों आरोपियों को हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर 14 दिवस न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है । घटना के संबंध में मुर्गा दुकान चलाने वाले अजय लहरे पिता ननकी लहरे उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम टारपाली डिपापारा थाना चक्रधरनगर में रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि आज दिनांक 05.04.2022 को सुबह करीब 10:30 बजे दुकान में कृष्णजाल पिता ललित जाल उम्र 28 साकिन अम्बेडकर आवास ITI कालोनी के पास थाना चक्रधरनगर (मृतक) घुमने आया था उसके थोड़ी देर बाद करीब 11:00 बजे ITI कालोनी के नंद किशोर भुईहर एवं धन्नू घसिया एक्टीवा मोटर सायकल CG13-AD/0516 से दुकान में आये एवं पुरानी रंजिश की बात को लेकर दोनों कृष्णा जाल को गाली गलौच करने लगे इसी दौरान अचानक नंद किशोर भुईहर दुकान में रखे मुर्गा काटने के लोहे के धारदार चापड को उठाकर कृष्णा जाल के बांये गर्दन में जोर से मारकर दोनो भाग गये थे । आहत कृष्णजाल को हास्पिटल लेकर गये, जहां उसे डॉक्टर द्वारा फौत होना बताया गया। मृतक के भाई ने बताया कि होली के समय नंद किशोर भुईहर उर्फ लोलू का कृष्णजाल से झगड़ा विवाद हुआ था, तब से नंद किशोर, कृष्णजाल से रंजीश रखता था । थाना चक्रधरनगर में आरोपियों पर हत्या का अपराध दर्ज कर दोनों आरोपी (1) नंद किशोर भुईहर पिता सहदेव भुईहर 20 साल (2) धन्नु घसिया पिता गोवर्धन घसिया 24 साल दोनों निवासी ITI कालोनी थाना चक्रधरनगर को गिरफ्तार कर 14 दिवस न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button