सारंगढ़ जमीन विवाद में छोटे भाई को डंडे से किया मारपीट, ईलाज दौरान फौत……

● सारंगढ़ पुलिस आरोपी को हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर भेजी रिमांड पर….
सारंगढ़ 22jun 2021। थाना सारगंढ़ अन्तर्गत ग्राम छिन्द में रहने वाले रथराम सिदार और प्रेमसिंग सिदार के बीच लम्बे समय से जमीन विवाद था । दिनांक 04/06/2021 को सुबह प्रेमसिंग सिदार (30 साल) अपने जमीन में काम करने के लिए JCB बुलाया था जिसे देख उसका बड़ा भाई रथराम सिदार (44 साल) "मेरे जमीन में कैसे काम करायेगा" कहते हुए पास में रखे हुये बांस के डंडे से प्रेमसिंग सिदार को मारपीट किया । मारपीट में प्रेमसिंग सिदार के सिर में चोट आई थी । उसी दिन दोपहर प्रेमसिंग स्वत: थाना सारंगढ़ आकर मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराया, आहत का मुलाहिजा कराया गया । डॉक्टर द्वारा चोट को सामान्य प्रवृत्ति का लेख किये जाने पर थाना सारंगढ़ में दिनांक 04/06/2021 को आरोपी के विरुद्ध अप.क्र. 298/2021 धारा 294,506,323 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था । आहत प्रेमसिंग सिदार अपना ईलाज केजीएच तथा मेट्रो रायगढ़ में कराया । मेट्रो अस्पताल से दिनांक 19/06/2021 को प्रेमसिंग घर आ गया था, दिनांक 20/06/2021 को प्रेमसिंग फौत हो गया ।

सारंगढ़ थाने में मर्ग कायम कर शव का पीएम रिपोर्ट प्राप्त किया गया । पीएम रिपोर्ट पर हत्यात्मक लेख करने पर प्रकरण में *धारा 302 भादवि* जोड़ी गई । आरोपी *रथराम सिदार पिता जहाज सिदार उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम छिन्द थाना सांरगढ़* को आज गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी पतासाजी/गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक जी.एस. दुबे, प्रधान आरक्षक मोतीलाल डनसेना एवं आरक्षक राजेश राठिया की अहम भूमिका रही ।