सारंगढ़ के इस पंचायत में जंगल से जंगली पत्थर को चोरी कर कराया जा रहा निर्माण कार्य…….. वन विभाग मौन……देखिए विडिओ…..

सारंगढ़ 16 july 2021 । सारंगढ़ जनपद पंचायत में भ्रष्टाचार कोइ सीमा नहीं है ।वहीं बात करें तो पंचायतों की तो यहाँ खुलेआम फर्जीवाड़ा किया जा रहा है।तथा वहीं बात करें तो सारंगढ़ पंचायतों की तो अधिकांश पंचायतों में फर्जी वेंडर बना बनाकर चौदहवें और पन्द्रहवें वित्त आयोग की राशि का बंदरबांट कर रहें है।

ताजा मामला सिंघनपुर पंचायत से आया है जहां प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अन्तर्गत तालाब सौन्दर्यीकरण का कार्य में भारी भष्ट्राचार किया गया है।जिसकी स्वीकृति तीन लाख रुपये थी परन्तु सरंपच द्वारा वन विभाग के बगैर अनुमति के जंगली पत्थरों को तुड़वा कर अवैध रूप से परिवहन कर निर्माण कार्य करवाया गया है।तथा निर्माण कार्य भी अधूरा पड़ा हुआ है। तथा वहीं जगंल से पत्थर चोरी कर धड़ल्ले से निर्माण कार्य करवाया जा रहा है।
क्या कहते हैं वन विभाग के अधिकारी…….
जब इस विषय में वन विभाग के अधिकारियों से दूरभाष के माध्यम से बात किया गया तो इसकी जानकारी नहीं होने की बात करतें हुए जाँच कर उचित कार्यवाही करने की बात कहीं जा रही हैं।
