Uncategorizedछत्तीसगढ़प्रदेशसारंगढ़
सारंगढ़ क्षेत्र के इस गाँव में अवैध महुआ शराब की तस्करी जोरों पर, लॉक डाउन में पुलिस विभाग की व्यस्तता का उठा रहें है भरपूर फायदा…..

सारंगढ़ 1 मई 2021। इन दिनों सारंगढ़ अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कुर्राहा गांव में भारी मात्रा में अवैध कच्चे शराब की तश्करी सुबह 3 से 4.30 बजे से गांव दलालों कोचियों का भारी हुजुम लग जाने की खबर आ रहा है । वहीं जानकारी के मुताबिक यहां बहुत सारे ग्रामीण लॉक डाउन का फायदा उठाकर भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब निर्माण कर अपने जेम भरने में लगें हुये है वहीं कुछ ग्रामीणों के बताये अनुसार यहां से सुबहा चार बजे और रात्रि काल में भारी मात्रा में रोजाना अवैध महुआ शराब की तस्करी हो रही हैं।
