कोरोना महामारी को देखते हुए, जरूरमंद व्यक्तियों को अनाज और सब्जी वितरण हेतु कोसीर थाना पहुचाकर लोगों की मदद की पहल लेन्ध्रा सरंपच प्रतिनिधि संतोष टंडन….

सारंगढ़/कोसीर 29 अप्रैल 2021 ।दिन गुरुवार को ग्राम पंचायत लेंधरा के सरपंच प्रतिनिधि श्री संतोष टंडन जी के द्वारा कोरोना महामारी के दूसरा चरण को देखते हुए जरूरत मंद व्यक्तियों के लिए थाना कोसिर पहुंचकर राशन सामग्री चावल आलू , भिंडी,बैगन ,लौकी को थाना प्रभारी श्री रूपेंद्र नारायण शाय जी के समक्ष दिया गया ।
वहीं श्री संतोष टंडन जी का कहना था कि यह कोरोंना महामारी का प्रकोप हम सभी के लिए बहुत बड़ा समस्या है इसके लिए हमसे जो सहयोग बनता है हम करने के लिए हमेशा तैयार है।
सरपंच के इस प्रकार कि वाडी को सुनकर और सहयोग भावना को देखकर थाना प्रभारी कोसीर श्री रूपेंद्र नारायण शाय जी सरपंच प्रतिनिधि श्री संतोष टंडन जी की प्रशंशा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया
वहीं थाना में उपस्थित रहे संतोष टंडन ग्राम पंचायत के सचिव भिराम साहू जी गौ गोठान के अध्यक्ष नंदू जोल्हे ,सामाजिक कार्यकर्ता संभू पटेल जी , बुदेश्वर साहू जी ,पत्रकार सतीश जोलहे लक्की कोसले ,लखन साहू जी उपस्थित रहे।