जानिए ऐसा क्या हुआ कि प्रेमी जोड़ों को जहर सेवन कर अपनी जीवनलीला समाप्त करने की कोशिश की

गरियाबंद। फिंगेश्वर–फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध देवी स्थल घटारानी धाम में आज सुबह एक प्रेमी जोड़े ने जहर सेवन कर अपनी जान देने की कोशिश की दोनों को राजिम के सरकारी अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद मेकाहारा रायपुर रिफर कर दिया गया है मिली जानकारी के अनुसार प्रेमी जोड़ा पांडुका थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जिसमें प्रेमी का नाम मोतीराम साहू निवासी ग्राम पोड़ और प्रेमिका रानू यादव निवासी ग्राम नागझर है दोनों पूर्व से विवाहित हैं 40 साल का मोतीराम राजमिस्त्री का काम करता है।

जबकि 25 साल की रानू उसके पास मजदूरी करती है इसी बीच दोनों में प्रेम संबंध स्थापित हो गया था शुक्रवार-शनिवार की रात दोनों अपने घर से गायब हो गए और दोनों ने आज सुबह-सुबह फिंगेश्वर के घटारानी धाम के पार्किंग में जहर सेवन कर लिया इस बात की सूचना मिलने पर फिंगेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को संजीवनी की सहायता से राजिम के सरकारी अस्पताल भिजवाया जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को मेकाहारा रायपुर रिफर कर दिया गया है दोनों में मोतीराम की हालत नाजुक बताई जा रही है . इधर फिंगेश्वर पुलिस के हाथों जहर सेवन करने से पूर्व मोतीराम द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने नागझर के कुछ महिला-पुरुषों के नाम लिखते हुए रानू और उसके द्वारा उठाये जा रहे आत्मघाती कदम के लिए उक्त सभी को जिम्मेदार ठहराते हुए उन सभी के विरुद्ध कार्यवाही करने और मृत्यु के बाद उसे और रानू को एक ही चिता में जलाने की अपील लिखी है फिलहाल पुलिस द्वारा जांच जारी है।
