महिला से चैन, अंगूठी की लूटपाट करने वाले आरोपियों की तलाश में जुटी कोतवाली पुलिस….

*रायगढ़* । कल दिनांक 07-02-2022 के शाम थाना कोतवाली अन्तर्गत गणेश तालाब गौशाला चौक के पास दो अज्ञात युवकों द्वारा महिला को डराधमकाकर उसकी अंगूठी और सोने की चैन लूट कर फरार हो गये । घटना के संबंध में देर रात पीड़ित महिला द्वारा थाना कोतवाली में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है । पीड़ित महिला श्रीमती शकुंतला अग्रवाल पति स्व लखन अग्रवाल उम्र 58 साल निवासी बगीचापारा थाना राजगंगपुर जिला सुंदरगढ (उडिसा) बताई कि दिनांक 07-02-2022 को दोपहर में अपने बेटी दमाद शिव अग्रवाल निवासी कहारगली कोतरारोड़ रायगढ के घर मेहमानी में आयी थी । शाम करीब 06:45 बजे श्रीमती शकुंतला अग्रवाल गणेश तालाब से घुमकर वापस घर जा रही थी । तभी तालाब के सामने रोड़ में एक लडका श्रीमती शकुंतला अग्रवाल के पास पता पूछने के बहाने बातचीत शुरू किया फिर उन्हें धमकाते हुये उनके पेट के पास एक चाकू नुमा हथियार अड़ाकर “सिर ढक लो और जितने गहने पहने हो सब दे दो नहीं तो जान से मार दूंगा” कहकर धमकी देने लगा । उसी वक्त लूटेरे का एक और साथी भी वहां आ गया । दोनों श्रीमती शकुंतला अग्रवाल के पहने गले का सोन का चैन, एक सोने का अंगूठी, एक जोडी सोने की कान की बाली कीमती करीब 45,000 रूपये को लूटकर भाग गये । कोतवाली पुलिस अज्ञात आरोपियों पर धारा 392, 34 IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर सीसीटीवी फुटेज चेक कर आरोपियों के हुलिए अनुसार संदिग्ध व्यक्तियों से सघन पूछताछ कर माल मुल्जिम की पतासाजी की जा रही है ।