Uncategorized

इस राज्य में फिर लगाया जा सकता है लॉक डाउन ….!

मुंबई 11 Dec 2021 ।कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार कम होने के बाद अब दुनिया के लगभग 59 देशों में ओमिक्रॉन वेरिएंट कहर बरपा रहा है। भारत के कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और दिल्ली में भी ओमिक्रॉन वेरिएंट के मरीजों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार देश में अभी ओमिक्रॉन वेरिएंट के 25 मरीजों की पुष्टि हुई है और मरीजों की संख्या बढ़ रही है। हालात को देखते हुए एक बार फिर ये कयास लगाए जा रहे हैं कि लॉकडाउन लगाया जा सकता है।

इन सबके बीच महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने यह साफ कर दिया कि कोरोना के इन नए वेरिएंट की गंभीरता कम है और लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। पत्रकारों से बात करते हुए राजेश टोपे ने कहा, ‘महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट के कुल 10 मामले हैं। जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लगभग 65 स्वैब भेजे गए हैं, उनकी रिपोर्ट का इंतजार है। अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर स्क्रीनिंग की जा रही है। ओमिक्रॉन संस्करण अब तक 59 देशों में फैला हुआ है। इसकी क्षमता अधिक है, लेकिन गंभीरता या विषाणु कम है। इसलिए हमें घबराने की जरूरत नहीं है।’

उन्होंने आगे कहा कि ‘हम अभी तक राज्य में किसी भी लॉकडाउन के बारे में नहीं सोच रहे हैं। कोरोना पर गठित राज्य टास्क फोर्स ने अब तक ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया है। हम स्थिति पर बारीकी से नजर रखेंगे और केंद्र, राज्य टास्क फोर्स और मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन के बाद किसी भी प्रतिबंध का ऐलान करेंगे। नए वेरिएंट के प्रसार का मुकाबला करने के लिए महाराष्ट्र की रणनीति के बारे में पूछे जाने पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘हम 3T सिद्धांत के साथ काम कर रहे हैं – ट्रैकिंग, ट्रेसिंग और परीक्षण। जीनोम अनुक्रम के लिए हमारे पास वर्तमान में तीन प्रयोगशालाएं हैं। हम नागपुर और औरंगाबाद में भी इस सुविधा का विस्तार करेंगे। मालूम हो कि भारत में अब तक ओमिक्रॉन के लगभग दो दर्जन मामले हैं।

Back to top button