Uncategorizedछत्तीसगढ़सारंगढ़

सारंगढ़ बिन मां की बेटी की शादी में आशीर्वाद देने पहुची विधायक -उतरी गनपत जांगडे

सारंगढ़ 30 jun 2021 । एक ऐसी बेटी जो निर्धन ही नहीं बल्कि बिन मां की बेटी उसकी शादी में सामाजिक एवं राजनीतिक नेताओं का तांता लग गया और सभी नेताओं ने इस बेटी को शादी के लिए शुभकामनाएं एवं उज्जवल भविष्य की कामनाएं की जी हां हम बात कर रहे हैं सारंगढ़ तहसील के अंतर्गत आने वाला ग्राम काटेली की जहां की साहू समाज की बेटी का शादी साहू समाज द्वारा किया गया, साहू समाज की इस बेटी का विवाह की जिम्मेदारी उठाया तहसील साहू समाज सारंगढ़ गौरतलब हो कि इस साहू समाज की बेटी के विवाह में होने वाले जितने भी खर्च हुए उसको तहसील साहू समाज के जिला पदाधिकारी द्वारा उठाया गया!

साथ ही बाराती के दिन आए हुए मेहमानों का स्वागत करने के लिए सारंगढ तहसील साहू समाज के जिला पदाधिकारी नगर साहू संघ परिक्षेत्र साहू संघ के पदाधिकारी शामिल हुए। साथ ही क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष उत्तरी गणपत जांगड़े शामिल हुई एवं उक्त बेटी के घर पहुंच कर बेटी को शुभकामनाएं दी

एवं आने वाले भविष्य में हर समस्या में साथ देने की बात कही उक्त कार्यक्रम में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष एवं सारंगढ़ विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े,रामगोपाल साहू (रायगढ़ जिला कार्यकारी अध्यक्ष), कृष्ण कुमार साहू (संगठन मंत्री रायगढ़ जिला साहू संघ), रामप्रताप साहू ( उपाध्यक्ष रायगढ़ जिला साहू संघ ब्यपारी प्रकोष्ठ), शिवचरण  साहू (नगर अध्यक्ष सारंगढ़) अनिल साहू (नगर उपाध्यक्ष सारंगढ़) दिगम्बर साहू (नगर सचिव सारंगढ़) अमित साहू (अध्यक्ष परिक्षेत्र साहू संघ केड़ार) सप्तम साहू उपाध्यक्ष कुशल साहू उपाध्यक्ष बोधराम साहू लक्ष्मी साहू  मुकेश साहू (रायगढ़ जिला मीडिया प्रभारी) खेम लाल साहू (ग्राम अध्यक्षय), लष्मी साहू गुरुवारी ईश्वर साहू (सरपंच) सहित अन्य साहू समाज के ग्रामीण स्वजतीय बंधु उपस्थित रहे!

Back to top button