newsUncategorizedकोरबाक्राइमछत्तीसगढ़

माँ को काम में छोडऩे जा रहे माँ और बेटा आया तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में फिर हुआ ये…..।

कोरबा 13 nov 2021 । माँ को काम में छोड़ने जा रहा था बेटा तभी माँ और बेटा तेज रफ्तार टेलर क्रमांक CG 12 S 6194 की चपेट में आ गये चालक ने दीपका थाना चौक में,सुनील कुमार रोहिदास माँ चंद्रिका बाई रोहिदास को अपने चपेट में ले लिया जिसमें दोनों का पैर बुरी तरह कुचल गया , माँ बेटे हरदीबाजार के निवासी हैं ।

तथा वहीं पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुँच 108 के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया , जहां पर गंभीर चोट आने के कारण तत्काल दीपका से इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय कोरबा,पहुंचाया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है, दीपका थाना चौक पर मोटरसाइकिल पैदल चलने वाले आए दिन बड़े हादसे का शिकार हो रहे हैं।वहीं इस वारदात से दहशत का महौल बना हुआ है।

Back to top button