माँ ने अपने मासूम बच्चों को अंधविश्वास में ऐसे उतारा मौत के घाट…. जाँच में जुटी पुलिस….।

उत्तर प्रदेश/बरेली 13 nov 2021। उत्तर प्रदेश के बरेली से दिल दहला देने वारदात सामने आ रही हैं। यहां के भुता थाना इलाके के मटकापुर गांव में एक महिला ने अपनी 6 महीने की बेटी और 2 साल के बेटे को गला दबाकर सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम दिया है ।वहीं जब सुबह पति ने पूछा तो बोली कि दुर्गा मां सपने में आई थीं और कहा कि दोनों बच्चों को मार दो। इसलिए सुबह मैंने दोनों को गला दबाकर मार दिया।

तथा वहीं गुरुवार रात पति-पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इसके बाद पति नजदीक ही अपने पिता के घर सोने चला गया था। जब सुबह नाश्ता करने आया तो उसे बच्चों की मौत का पता चला। इस घटना की सूचना मिलने पर SSP रोहित सिंह सजवाण मौके पर पहुंचे और पूछताछ की। पति ही तहरीर पर पुलिस ने महिला के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।वहीं इस तरह की अंधविश्वास में मासूम बच्चों की सनसनीखेज हत्या से क्षेत्र में दहशत का महौल बना हुआ है।तथा पुलिस सूक्ष्मता से जाँच में जुटी हुई हैं।