Uncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़रायगढ़

● लव-इन-रिलेशनशिप में रह रही युवती की गला दबाकर हत्या….

आरोपी युवक हत्या को आत्महत्या का रूप देने शव को लटकाया था फांसी पर….

मर्ग जांच पर गला दबाकर हत्या करना हुआ उजागर, आरोपी गिरफ्तार, धरमजयगढ़ के ग्राम उदउदा की घटना….

*रायगढ़* 14 Dec 2021 । धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा युवती के आत्महत्या की लिखाई गई रिपोर्ट से वास्तविकता सामने लाया गया है । असल में युवती के साथ पति की तरह रहने वाला युवक उसकी गला दबाकर हत्या कर घटना को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया था । पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना तथा एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर धरमजयगढ़ पुलिस बड़ी सूझबूझ घटना का पटाक्षेप किया गया है । आरोपी को आज गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । जानकारी के अनुसार दिनांक 11/12/ 2021 को *अमर सिंह मंझवार पिता घुराऊराम मंझवार उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम झोरखापारा थाना – धमरजयगढ़* ग्राम कोटवार के साथ थाना आकर उसकी पत्नी *सोनमती बैगा ( उम्र 25 वर्ष)* द्वारा घर में साड़ी से फांसी लगाकर फौत होने की सूचना दिया गया । थाना प्रभारी धरमजयगढ़ द्वारा थाने से सहायक उप निरीक्षक पूरन सिदार को मर्ग जांच के लिये स्टाफ के साथ रवाना किया गया ।

मर्ग जांचकर्ता को सूचनाकर्ता अमर सिंह मंझवार बताया कि वर्ष 2020 में ग्राम ठेंगरीमार थाना श्यांग जिला कोरबा की धनीराम बैगा की बेटी सोनमती बैगा को लाकर पत्नी की तरह रखा था । सूचनाकर्ता बताया कि दिनांक 11/12/2021 के शाम लगभग 04:00 बजे ग्राम गुरमा से वापस आया तो सोनमती बैगा घर में नही थी, घरवाले बताये कि कपड़ा लेकर नहाने निकली है और वापस नहीं आयी है । तब तालाब ढुंढने गया था, वापस घर आया तो पर घर में सोनमती साडी में फांसी लगाकर फौत हो गयी थी । मर्ग जांच में गवाहों से पूछताछ में भिन्नता पाये जाने पर थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक विजय पैंकरा द्वारा अमर सिंह मंझवार को संदेह में लेकर वैज्ञानिक तरीके से कड़ी पूछताछ करने पर उसने सोनमती बैगा की हत्या की बात कबूली । आरोपी अमर सिंह मंझवार बताया कि दोनों बिना शादी किये पति पत्नी की तरह रह रहे थे । सोनमती बैगा छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा विवाद करती थी, कुछ दिनों पहले उसके माता पिता मायके ले जाने आये थे, तब दोनों साथ आयेंगे कहकर मायकेवालों को वापस भेज दिया था । इसी बात से सोनमती नाराज थी दिनांक 11/12/2021 को कपड़े पकड़कर अकेले मायके जाने निकली थी, इसी दौरान झगड़ा विवाद हुआ जिस पर उसका गला दबाकर हत्या कर शव को साड़ी से फांसी पर लटका दिया था । घटना के संबंध में मर्ग क्रमांक 131/2021 धारा 174 जा.फौ. से आरोपी अमर सिंह मंझवार पर हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button