Uncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़बिलासपुर
हत्या या आत्महत्या 12 साल के बच्चे का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला क्षेत्र में बना हुआ है चर्चा का विषय……..

बिलासपुर 4 sep 2021 । तेलीपारा के खंडहरनुमा मकान में एक 12 साल के बच्चे का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला है। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। यह हत्या है या आत्महत्या, अभी तक इसका पता नहीं चल सका है।तो वहीं बताया जा रहा है कि बच्चा नशा का आदि था ।कोतवाली पुलिस मामले की सूक्ष्मता से जांच मे जुटी हुई हैं।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस अफसर और फॉरेंसिक एक्सपर्ट पहुंचे घटना स्थल के निरीक्षण के बाद फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने इसे हैंगिंग का केस बताया है।पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सिम्स रवाना किया कर दिया गया है। पीएम रिपोर्ट के बाद मामले का खुलासा हो सकेगा।तो वहीं कुछ लोग हत्या की आशंका जता रहे तो ,कुछ लोग नशे की हालत में फांसी लगा लेने के भी आशंका जताई जा रही हैं।