Uncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़महासमुंद
नाबालिग युवती से शारीरिक सम्बन्ध बनाकर आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर किया वायरल….।

महासमुंद : थाना क्षेत्र से नाबालिग युवती के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने और आपत्तिजनक फोटो वायरल करने का मामला सामने आया है।युवती ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज करायी है।
तो वहीं युवती ने पुलिस को बताया की आरोपीगण ने युवती को शादी का प्रलोभन देकर एक लॉज में शारीरिक सम्बन्ध बनाया और युवती के मना करने के बाद भी अपने मोबाइल से आपत्तिजनक फोटो खिंच लिया था मिलने से मना करने पर धर्मेन्द्र गोयल ने प्रार्थिया को बेईज्जत व शर्मसार करने की नियत से युवती के स्कूल ग्रुप के सभी मोबाइल नंबर पर आपत्तिजनक फोटो को वायरल कर दिया पुलिस ने मध्यप्रदेश के ग्राम लाड़करन निवासी आरोपी धर्मेन्द्र और ग्राम कोलारस निवासी आरोपी रामेश्वर नाखारिया के विरुद्ध 376 (2)(ध)भादवि, 34 भादवि, 04 पाक्सो एक्ट, 67 आईटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।