एसपी अभिषेक मीना के निर्देशन पर नगर कोतवाल शहर में चलाये सट्टा-पट्टी लिखने वालों पर अभियान….

● रडार में आये 10 आरोपियों से सट्टा-पर्ची की पर्ची के साथ नगदी की जप्ती….
● आरोपियों पर जुआ एक्ट की कार्रवाई कर टीआई मनीष नागर दिये आरोपियों को आगे कड़ी कार्रवाई की चेतावानी….
*रायगढ़* । एसपी अभिषेक मीणा के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी लखन पटले तथा सीएसपी योगेश पटले के मार्गदर्शन पर गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर सुरक्षा के दृष्टिगत सभी थानाक्षेत्र में होटल, ढाबा, लॉज में चेकिंग कर संचालकों को थाना, चौकी प्रभारियों द्वारा आगंतुकों की पूरी जानकारी एवं पहचान पत्र लेने के बाद ही ठहरने की अनुमति देने तथा किसी प्रकार की भी शंका पर तत्काल पुलिस को सूचना देने कहा गया है । वहीं एसपी श्री मीना द्वारा नगर निरीक्षक मनीष नागर को समय-समय पर सट्टा-पट्टी लिखने वालों पर अभियान चलाकर कार्रवाई करने का दिशा निर्देशन दिया गया जिसके पालन में आज टीआई नागर द्वारा थाने के विवेचकों की टीम बनाकर थानाक्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर मुखबिर लगाकर सट्टा-पट्टी लिखने वालों पर कार्रवाही की गई है ।
सघन अभियान के दौरान कोतवाली पुलिस की रडार में आये 10 आरोपियों को सट्टा-पट्टी के लेखा पर्ची एवं नकदी के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है – आरोपी 1- दीपक यादव पिता ननकू यादव उम्र 30 वर्ष निवासी रामभांठा 2- नानू टंडन पिता चैतराम टंडन उम्र 33 वर्ष निवासी रामभांठा 3- जागेश्वर सारथी पिता जमीर सारथी उम्र 22 वर्ष जोगीडीपा 4- मोहम्मद सकलेन पिता मोहम्मद अलीम उम्र 20 वर्ष बाजीरावपारा 5- अरुण कुमार गुप्ता पिता अयोध्या प्रसाद गुप्ता 35 वर्ष निवासी दरोगापारा 6- राजाराम सारथी पिता मिठाई लाल सारथी उम्र 23 वर्ष निवासी जोगीडीपा 7- मालिक राम चौहान पिता सुखराम चौहान उम्र 29 वर्ष निवासी देवारपारा 8-आकाश चौहान पिता बिल्लू चौहान उम्र 27 वर्ष निवासी दरोगापारा 9- सोनू वर्मा पिता अनिल वर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी दरोगापारा एवं 10- जुबेर अली पिता जाकिर अली उम्र 31 वर्ष निवासी दरोपारा रायगढ़ को नगदी रकम एवं सट्टा पट्टी के साथ गिरफ्तार किया गया है, आरोपियों से *कुल 10,120 रूपये नगदी एवं करीब 17000 रूपये के सट्टा पट्टी का हिसाब की पर्ची* मिली है । आरोपियों को टीआई कोतवाली द्वारा आगे सट्टा लिखने में संलिप्त रहने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी गई है । आरोपियों पर *धारा 4(क) जुआ एक्ट* की कार्यवाही की गई है । अभियान में थाना प्रभारी कोतवाली टीआई मनीष नागर के साथ उपनिरीक्षक जीपी बंजारे, प्रधान आरक्षक श्यामदेव साहु, महिला प्रधान आरक्षक समुंद रनकर, आरक्षक विनोद शर्मा, विजय पटेल, नरेन्द्र भारद्वाज, संजीव पटेल, गुलशन भास्कर, राजेश सिदार की अहम भूमिका रही है ।