Uncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़धरमजयगढ़रायगढ़

शादी घर जाते समय नाबालिग बालिका का रास्ता रोक कर जबरन जंगल लेजाकर दुष्कर्म….ऐसे हुआ खुलासा…!

आमानारा जंगल में छिपा था नाबालिग से दुष्कर्म कर फरार हुआ आरोपी, #धरमजयगढ़ पुलिस की गिरफ्तार….

*रायगढ़* । दिनांक 15/12/2021 के शाम थाना धरमजयगढ़ में नाबालिग बालिका का पिता गांव के कुछ लोगों के साथ आकर थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक विजय पैंकरा को उसकी नाबालिग लड़की के साथ गांव में पिछले दो ढाई माह से मेहमानी पर आये *अकील साय पिता टंगरू साय (उम्र 20) वर्ष निवासी ग्राम सरहापानी थाना सीतापुर अंबिकापुर (सरगुजा)* द्वारा शादी घर में जाते समय रास्ता रोक कर जबरन जंगल ले जाकर दुष्कर्म करना बताया गया ।

थाना प्रभारी द्वारा आरोपी अकील साय के विरूद्ध *धारा 376(3) भादवि 4,6 पास्को एक्ट* का अपराध पंजीबद्ध कर अपने स्टाफ के साथ आरोपी की पतासाजी, गिरफ्तारी के लिये रवाना हुये । आरोपी अकील साय गिरफ्तारी से बचने के लिये गांव से फरार हो गया था ।

महिला संबंधी अपराध को गंभीरता पूर्वक लेते हुए एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री दीपक मिश्रा द्वारा पुलिस की एक टीम आरोपी के गृहग्राम सीतापुर रवाना किया गया तथा एक टीम टीआई विजय पैंकरा के नेतृत्व में धरमजयगढ़ क्षेत्र में पतासाजी किया जा रहा था जिसे रिपोर्ट दर्ज के 24 घंटे के भीतर आमानारा जंगल में छिपे होने की मुखबिर सूचना पर पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है । आरोपी को कल न्यायिक रिमांड पर भेजा जावेगा ।

Back to top button