Uncategorizedछत्तीसगढ़सारंगढ़

8 वर्ष की उम्र में scientist बनने की पढ़ाई करने का जज्बा-हैप्पी बड्डे विहान..!


सारंगढ।। कहते है अगर पढ़ाई लिखाई में महारत हासिल कर लो और दुनिया भर की शिक्षा प्राप्त कर लो…लेकिन जब तक अपनी लग्न और मेहनत को टारगेट बनाकर नही चलोगे तो आगे नही बढ़ सकते वैसे ही ये आठ वर्ष की विहान लहरे अपने माता पिता को हमेशा दिन में दो बार तो कहता ही है कि पापा मम्मी मुझे IAS बनना है मुझे कलेक्टर साहब बनना है मुझे लग्न से पढ़ाई और मेहनत करना है। ऐसे बच्चे कहा मिलते है माँ बाप को ये बच्चा जिद करते तो उसकी माँ और पापा उस जिद की हिस्सा बन कर उनके शौक को पूरा करते है।

विहान लहरे के पास अभी दुनिया की महंगी iphone की टेबलेट है जिससे वीडियो गाना नही बल्कि बड़ी बड़ी व्याख्याताओ की स्पीच और देश दुनिया घटना चक्र को पढ़ते समझते और सुनते है जिससे उनकी मन मे उठ रहे सवाल पे हावी भर सके ऐसे बच्चे पाकर उनके पापा रोशन लहरे और उनकी मम्मी भुवनेशरी लहरे अत्यंत खुश रहते है। आगे उनके पापा ने बताया कि मैं अपने बेटे विहान की हर एक ओ सपना पूरा करूँगा जिससे उनकी पढ़ाई और IAS बनने की जरूरत पढ़े। H, bdy vihaan

Back to top button