पताढ़ी में पानी की किल्लत से लोग परेशान….।

संवाददाता- रितिक वैष्णव कोरबा
कोरबा : जिले से लगभग 10 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत पताढ़ी में वार्ड क्रमांक 9,10,15,16 के ग्रामीण बहुत ही परेशान नजर आते है उनका कहना है कि हमे पानी के लिए तरसना पड़ता है जगह जगह टेप नल लगाया गया है फिर भी टेप नल का कोई मतलब नही है बताया गया कि सरपंच को इसकी सूचना कई बार दिया गया है लेकिन सरपंच द्वारा बस आश्वासन दिया जाता है।

जिले में दिनों दिन पेयजल संकट गहराता जा रहा है। पेयजल को ले लोग हलकान हैं। पानी की तलाश में लोग दूर स्थित जलस्तोत से पानी ढोने को विवश हैं। पानी ने लोगों की दिनचर्या बदल कर रख दी है। सुबह व शाम पानी भरने के लिए लोगों की भीड़ जलस्त्रोत पर उमड़ रही है। लोग पानी के लिए परेशान हैं।

पेयजल संकट के समाधान के लिए वृहद योजना बनाने की जरूरत है। हमें वर्षा जल संरक्षण पर ध्यान देने की जरूरत है। ताकि भूमिगत जलस्तर ऊपर आ सके। वर्षा जल संग्रहित होगा तो लोगों को पेयजल संकट झेलना नहीं पड़ेगा और चापाकलों से भी पानी मिल सकेगा।