newsUncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़
नशे में धुत्त पटवारी की हरकत देख लोग हुए हैरान ,प्रशासन ने किया सस्पेंड…..।

सूरजपुर 11 Nov 2021 । जिले में शराब के नशे में धुत्त पटवारी की हरकत देख हर कोई हैरान और परेशान है।तो वहीं शराब का नशा सिर चढ़कर बोल रहा है।तो वहीं सूरजपुर में एक पटवारी शराब के नशे में धुत मिला। जब किसान उसके पास पहुंचते है तो पटवारी हमेशा नशे में धुत्त ही मिलता है।वहीं मिली जानकारी के अनुसार पटवारी अपने मुख्यालय भी नहीं आता। तमाम मिन्नतों के बाद पटवारी गांव पहुंचा तो वहां नदी किनारे शराब पीने बैठ जाता हैं।
नशे में इतना धुत कि लोग किसी तरह पकड़ कर लाए, तो गिरदावरी (दस्तावेज) में धान की जगह दूसरी फसल लिख दी। मामला प्रशासन तक पहुंचा तो उसे सस्पेंड कर दिया गया है।