नाबालिक लड़की का अपहरण कर बलात्कार करने वाला आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा 7 मई 2021 । जिले के अंतर्गत आने वाले थाना सक्ती आकर प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 02.05.2021 के रात्रि करीब 10.00 बजे परिवार सहित सोये थे इसकी नाबालिक लड़की अपने मम्मी के साथ एक ही कमरा में सोई थी रात्रि करीब 01.00 बजे अपनी पत्नि के साथ बाथरूम के लिए उठा तो देखा कि इसकी नाबालिक लड़की अपने बिस्तर में नहीं थी आसपास एवं रिश्तेदारी में पतासाजी किया जो कहीं नहीं पता चला प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 122/2021 धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया पुलिस अधीक्षक महोदय को घटना की गंभीरता से अवगत कराते अपहृता की पता साजी एवं आरोपी की गिरफ्तारी शीघ्र करने हेतु निर्देशित किये जाने पर उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण के अपहृता एवं आरोपी की पतासाजी हेतु मुखबीर तैनात किया गया । विवेचना दौरान आरोपी अनिल कुमार सहिस पिता लक्ष्मी प्रसाद सहिस उम्र 24 वर्ष साकिन नगरदा थाना नगरदा के कब्जे से अपहृता नाबालिक लड़की को कब्जे से लिया गया आरोपी द्वारा नाबालिक लड़की को अपने पास भगा ले जाकर चांपा में उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया है प्रकरण में धारा 376 भादवि एवं 06 पाक्सो एक्ट जोड़ी गई है विवेचना पर आरोपी अनिल कुमार सहिस के विरूद्ध सबूत पाये जाने से दिनांक 06.05.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी रविन्द्र अनंत , सउनि मोतीलाल सूर्यवंशी , म.आर. दिव्यांशा गोंड़ का अहम योगदान रहा।