Uncategorizedछत्तीसगढ़जशपुर
दो मासूम बच्चों के तालाब में डूबने से मौत जांच में जुटी पुलिस…!

जशपुर : विकसखण्ड के बोखी बरटोली गाँव मे दो मासूम बच्चों के तालाब में डूबने से मौत होने की खबर आ रही है। दोनो बच्चे अलग अलग परिवार के है। एक का नाम गायत्री पिता विकोधर सिंह और दूसरे का नाम अनुराग पिता संजय यादव बताया जा रहा है। गायत्री तीसरी क्लास की छात्रा थी जबकि अनुराग चौथी में पढ़ता था। तथा वहीं घटना कल की बताई जा रही है।
जब दोनों बच्चे नहाने गए थे और गहरे पानी तरफ चल गये जिससे यह घटना घटित होने की ख़बर है।तो वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने बिते रात लगभग 10 बजें के आसपास दोनों शवों को पानी से बहार निकाल कर पीएम के लिए भेज दिया गया है। वहीं इस घटना से गांव तथा परिजनों में मातम छाया हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।