ग्राम केराबहार में जुआ खेल रहे जुआरियों के फड पर पुलिस की दबिश….5 जुआरियों से 6900 रूपये की जप्ती, जुआ एक्ट की कार्रवाई….

*रायगढ़* । दिनांक 25.01.2022 के शाम थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक रूपेन्द्र नारायण साय के हमराह स्टाफ लैलूंगा-घरघोड़ा मार्ग में देहात भ्रमण के लिये रवाना हुये थे । इस दरम्यान ग्राम कुन्जारा के पास थाना प्रभारी लैलूंगा को मुखबिर द्वारा सूचना दिया गया कि *ग्राम केराबहार स्कुल के पास* बरगद पेड के नीचे कुछ जुआडियान 52 पत्ते ताश से काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं । सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा मुखबिर के बताये सथान की घेराबंदी कर पुलिस द्वारा जुआरियों के फड पर दबिश दिया गया ।


कुछ जुआडियान पुलिस की आहट पाकर भाग गये । मौके पर रंगे हाथ जुआ खेलते 1. कार्तिक राम गुप्ता पिता मयाराम गुप्ता 2. जयकुमार गुप्ता पिता पिताम्बर गुप्ता 3. विजय गुप्ता पिता मयाराम गुप्ता साकिनान केराबहार 4. जुगलाल चौहान पिता दुखुराम चौहान 5. विशीकेसन निषाद पिता सुकलाल निषाद दोनों निवासी भेडीमुडा को पकड़ा गया जिनके कब्जे से जुमला *नगदी रकम 6,900/-रूपये* एक प्लास्टिक की बोरी, 52 पत्ती ताश जप्त किया गया है ।


आरोपियों के कृत्य पर धारा 13 जुआ एक्ट की कार्रवाई कर आरोपियों को जमानत मुचलका पर छोड़ा गया ।