मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने किया छापेमारी,आपत्तिजनक हालत में दो महिला और एक युवक गिरफ्तार……..

महासमुंद 23 म ई 2021 । जिस्मफरोशी की सूचना पर छापामार कार्रवाई करते हुये महासमुंद पुलिस ने दो महिला और एक शख्स को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये तीनों आरोपियों के खिलाफ थाने में पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की ग ई है। तो वहीं मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला महासमुंद थाना क्षेत्र का है। जहाँ कल दोपहर में मुखबिर से सूचना मिली थी कि, कॉलेज रोड स्थित कॉलोनी के एक मकान में सेक्स रैकेट चल रहा है। सूचना मिलने के बाद महासमुंद पुलिस मौके पर पहुंची तो दो महिला और एक युवक को आपत्तिजनक हालत में पकड़े। गिरफ्तार युवक का नाम प्रहलाद रंगवानी है। और रायपुर अमलीडीह का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
तो वहीं बता दें कि पकड़ी गयी एक महिला पहले भी देहव्यापार के मामले में जेल जा चुकी है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।