चोरी के टुल्लू पंप के साथ पकड़े गए दो आरोपियों को पुलिस ने भेजा रिमांड…

*रायगढ़* । आज दिनांक 13/05/2022 को थाना बरमकेला में ग्राम खोरीगांव निवासी कैलाश पटेल पिता हेमलाल पटेल उम्र 31 वर्ष द्वारा उसके घर के कोलाबाड़ी की ओर लगे हाफ एचपी के टुल्लु पंप को कोई अज्ञात चोर दिनांक 03.05.2022 की रात चोरी कर ले जाने के संबंध में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया । रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 202/2022 धारा 379 IPC का अपराध पंजीबद्ध कर माल मुल्जिम की पतासाजी के लिए बरमकेला पुलिस खोरीगांव रवाना हुई । जहां रिपोर्टकर्ता से पूछताछ कर जांचकर्ता द्वारा मुखबिरों से जानकारी लिया गया । मुखबिर द्वारा गांव के किशन चौहान एवं ताराचंद यादव पर टुल्लु पंप चोरी का संदेह जताये जिस पर दोनों संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, दोनों मिलकर टुल्लू पंप को चोरी करना स्वीकार करते हुए टुल्लू पंप लाकर पेश किए जिसकी बरामदगी कर दोनों आरोपी किशन चौहान पिता कांता चौहान उम्र 21 वर्ष, ताराचंद यादव पिता जैगराम यादव उम्र 23 वर्ष दोनों निवासी खोरीगांव थाना बरमकेला आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।