घर पर अवैध रूप से शराब बेचने की सूचना पर पुलिस की शराब रेड…. 15 लीटर महुआ शराब के साथ महिला गिरफ्तार, आरोपिया पर दूसरी बार आबकारी एक्ट की कार्रवाई…..

*रायगढ़* । आज दिनांक 03.01.2022 के दोपहर थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक कृष्णकांत सिंह को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम उज्जवलपुर नीचेपारा में रहने वाली महिला *रजनी कसेर* घर में अवैध रूप से महुआ शराब बेच रही है । थाना प्रभारी द्वारा सहायक उप निरीक्षक सिमसोन मिंज, महिला आरक्षक देवमति मांझी, आरक्षक वीरेंद्र कंवर, खेमलाल चौहान, अदिकंद प्रधान को ग्राम उज्जवलपुर कार्रवाई के लिये रवाना किया गया । गवाहों के साथ पुलिस टीम द्वारा संदेही महिला श्रीमती रजनी कसेर के घर जाकर उसे तलब किया गया । अवैध शराब बिक्री के संबंध में पूछताछ करने पर श्रीमती रजनी कसेर घर के रसोई कमरे से निकालकर आंगन में एक सफेद बोरी में रखें 60 नग 250ml वाली पाउच (15लीटर) जिसमें महुआ शराब रखा था लाकर पेश की । आरोपिया *रजनी कसेर पति स्वर्गीय बीवच्छ कसेर उम्र 40 वर्ष निवासी उज्जवलपुर नीचे पारा थाना पूंजीपथरा* के कब्जे से कुल 15 लीटर अवैध महुआ शराब कीमती 1500 रुपए का गैरकानूनी तरीके से रखना पाए जाने पर आरोपिया के परिचित को सूचना देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर CJM न्यायालय रायगढ़ रिमांड पर भेजा गया है । आरोपिया पर पूंजीपथरा पुलिस द्वारा वर्ष 2019 में भी आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया था ।