सारंगढ़ दो ट्रैक्टर धान जप्त तहसीलदार की कारवाही…..

सारंगढ़ 18 Dec 2021 । धान खरीदी शुरू होते ही नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के धान कोचय क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं और किसानों से ओने पौने दामों पर धान की खरीदी कर सोसायटी ओं में सांठगांठ करके बेचने का प्रक्रिया जारी कर दिया है वही आज एक ताजा मामला सारंगढ़ का है जहां भूषण चंद्र दो ट्रैक्टर धान लेकर बेचने के लिए आ रहे थे जहां मुखबिर की सूचना मिलने पर नायाब तहसीलदार सुलोनी एवं सुंदरा भाटा के बीच में दो ट्रैक्टर धान बेचने के लिए आ रहा है ।

जहां मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर चालक से पूछताछ किया गया तो वह धान बड़े गुन्तली भूषण चंद्रा का बताया गया जहां धान को जप्त कर मंडी में रखा गया है। जहां सारंगढ़ एसडीएम ने बताया कि मंडी अधिनियम के तहत उसमें कार्यवाही की जाएगी वही मंडी अधिकारी ने बताया कि यह धान लगभग 96 क्विंटल है और अधिकारी चुनावी ड्यूटी में होने के चलते इसे मंडी में जप्त कर रखा गया है।
फोटो अटैच