सारंगढ़/ छिंचपानी जंगल में अवैध शराब भट्टी पर शराब बनाये जाने की सूचना पर कनकबीरा पुलिस की रेड कार्रवाई….

● चार आरोपियों को मौके पर शराब बनाते रंगे हाथों पकड़ी पुलिस टीम, आरोपियों से 60 लीटर महुआ शराब जप्त….
*रायगढ़* । एसपी अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन तथा एसडीओपी सारंगढ़ प्रभात पटेल के मार्गदर्शन पर क्षेत्र में लगातार अवैध शराब पर कार्रवाई की जा रही है । वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन पर चौकी प्रभारी कनकबीरा उप निरीक्षक एम.डी. जायसवाल द्वारा अवैध शराब पर कार्यवाही के लिये मुखबिर लगाकर सूचना ली जा रही है । इसी क्रम में *आज दिनांक 28/01/2022 को* चौकी प्रभारी के सक्रिय मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि कपरतुंगा बड़े, बरमकेला के लोगों द्वारा *छिंचपानी जंगल पर* अवैध शराब भट्टी पर महुआ शराब बनाया जा रहा है । सूचना पर चौकी प्रभारी कनकबीरा द्वारा अपने स्टाफ के साथ मुखबीर के बताए इलाके की घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया, जहां मौके पर शराब बनाते पुलिस टीम द्वारा चार आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा गया है । पूछताछ में शराब बनाने वाले आरोपी अपना नाम (1) प्रेम कुमार यादव पिता नंद कन्हैया यादव उम्र 29 वर्ष (2) बाबूलाल यादव पिता जुगेश्वर यादव उम्र 40 वर्ष (3) समारू सिदार पिता पनबुडी सिदार उम्र 47 वर्ष (4) अमर सारथी पिता मंगल सारथी उम्र 30 वर्ष सभी निवासी ग्राम कपरतुंगा बड़े थाना बरमकेला जिला रायगढ़ बताये । आरोपियों से मौके पर तैयार कर 15-15 लीटर क्षमता वाले डिब्बे में *कुल 60 लीटर महुआ शराब* की जप्ती किया गया है । चारों आरोपियों पर चौकी कनकबीरा (थाना सारंगढ़) में धारा 34(2),59(क) आपकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया जहां से आरोपियों को जेल वारंट पर जेल दाखिल किया गया है ।